रोजगार मेले में 8 कम्पनियों द्वारा लगभग 4500 रिक्त पदों पर चयन कर बेरोजगारों को स्थल पर ही ऑफर लैटर वितरित किये जायेंगे एवं खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार स्थापना के लिए ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेन्टर, राजकीय आईटीआई, कौशल विकास मिशन एवं विजन इंस्टीट्यूट देहली गेट के संयुक्त तत्वावधान में वृहद रोजगार मेले का आयोजन 29 जून को प्रातः 10.00 बजे से राजकीय पशु चिकित्सालय नगला मसानी खैर रोड, देहली गेट में किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में 8 कम्पनियों द्वारा लगभग 4500 रिक्त पदों पर चयन कर बेरोजगारों को स्थल पर ही ऑफर लैटर वितरित किये जायेंगे।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में एनआईआईटी गुडगांव, बंधन स्किल डवलपमेन्ट सेन्टर अलीगढ़, विजन इण्डिया सर्विस नोयडा, टाईम स्प्रो (एक्सिस बैक) मेरठ, टाटा स्ट्राईव स्किल डवलपमेन्ट सेन्टर एवं अन्य के द्वारा मार्केटिंग, अप्रेन्टिशिप, अकाउप्टेन्ट, प्रोडक्शन एसोसिएट, कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्स, वेलनेस एडवाईजर, सुपरवाईजर, स्टोर इंचार्ज, पैकिंग इंचार्ज, टैक्नीशियन, टेलीकालर के पदों पर हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटैक, बीबीए,बीसीए, एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक पंजीकृत अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर आवेदन करें एवं www.ncs.gov.in पर लॉगिन करें। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में सभी आवेदित अभ्यर्थी अपने साथ पंजीयन कार्ड (एक्स-10), समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फोटो एवं मूल प्रति, फोटो आईडी, 02 फ़ोटो एवं रिज्यूमे लेकर अवश्य आयें। रिक्तियों का विस्तृत विवरण सेवायोजन पोर्टल पर देखें किसी भी असुविधा के लिये सेवायोजन कार्यालय एवं दूरभाष नम्बर 9639188583 एवं 9760229033 पर सम्पर्क करें।
खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्र स्वरोजगार स्थापना के लिए ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित
उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवको को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये व्यक्तिगत अभ्यर्थियों को ग्रामीण क्षेत्र में नई ग्रामोद्योगी इकाई की स्थापना के लिए अधिकतम 10 लाख रूपये तक के प्रोजेक्ट लागत के ऋण आवेदन पत्र https://cmegp.data.center.co.in पर ऑनलाइन आमंत्रित किये जा रहे है।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीदा बेगम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थी बैंक के माध्यम से ऋण लेकर स्वरोजगार शुरू कर सकते है। जिसमें सामान्य वर्ग के पुरूष अम्यर्थी द्वारा प्रोजेक्ट लागत का 10 प्रतिशत एवं शेष आरक्षित वर्ग अभ्यर्थी द्वारा प्रोजेक्ट लागत का 05 प्रतिशत अँशदान स्वयं वहन करना होता है जिसमें सामान्य वर्ग की महिलाएँ भी सम्मिलित है। राष्ट्रीयकृत एवं ग्रामीण बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत या वितरण उपरान्त इकाइयों द्वारा कार्य के सफल संचालन पर सामान्य वर्ग के पुरूष अभ्यर्थी द्वारा 4 प्रतिशत ब्याज स्वयं वहन किया जायेगा एवं शेष आरक्षित वर्ग को टर्मलोन (पूँजीगत ऋण) पर ही 20 प्रतिशत प्रतिवर्ष घटाते हुए 05 वर्ष तक ही देय ब्याज की पूर्ण धनराशि ब्याज उपादन के रूप में सीधे उद्यमी के लोन बैंक खाते में आरटीजीएस. या एनईएफटी के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।
अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट cmegp.data.center.co.in पर जाकर कर सकते हैं। योजना के तहत आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के मध्य होनी चाहिये। साथ ही आवश्यक प्रपत्र यथा आधारकार्ड, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, ग्रामीण क्षेत्र का प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, मकान नम्बर 5/69-एच-80-4, त्रिमूर्तिनगर,बेरौला बाईपास एवं दूरभाष नंबर 7408410755 एवं 9808146965 पर सम्पर्क कर सकते है।
Related Items
05 अक्टूबर को खैर सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन शिकायतों का कराएंगे निस्तारण: डीएम विशाख अय्यर
आईआईएमटी कॉलेज के शिक्षक शिक्षा विभाग में साइंस क्लब द्वारा मनाया गया ओज़ोन दिवस
अलीगढ़ नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान में नगर विकास मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने किया प्रतिभाग