जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय स्वास्थ्य समिति की बैठक का हुआ आयोजन

Dr. Bhishm Vrat Yadav | अलीगढ़ | 46

10 अगस्त को डिवर्मिंग-डे का आयोजन किया जाएगा, 02 वर्ष से 18 वर्ष तक के आंगनबाड़ी व स्कूल के बच्चों को कृमि मुक्ति के लिए एल्वेण्डाजोल की गोली खिलाई जाएगी

 

जिलाधिकारी विशाख अय्यर की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलास्तरीय स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने सभी एमओआईसी को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा प्रदत्त संसाधनों का समुचित सदुपयोग करते हुए जनमानस को उसका अधिक से अधिक लाभ दिया जाए। उन्होंने अपंजीकृत चिकित्सालयों पर पूर्णतः अकुंश लगाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि अपंजीकृत चिकित्सालयों के ऊपर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जिले में सभी अल्ट्रासाउण्ड सेंटर्स को आगामी तीन माह में पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज कराने के भी निर्देश दिये। 
बैठक में लम्बे समय से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे एएनएम, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं अन्य पेरामेडिकल स्टाफ की सेवाएं समाप्त कर एनएचएम मुख्यालय अवगत कराए जाने का निर्णय लिया गया। स्वास्थ्य समिति की बैठक में 57 आशाओं के पदों को बढ़ाए जाने की भी जानकारी उपलब्ध कराई गयी। जिलाधिकारी ने संचारी रोग एवं दस्तक अभियान की समीक्षा में जागरूकता अभियान चलाए जाने के साथ ही ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में समुचित साफ सफाई एवं दवा छिड़काव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सीएमओ डा0 नीरज त्यागी ने बताया कि 10 अगस्त को डिवर्मिंग-डे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 02 वर्ष से 18 वर्ष तक के आंगनबाड़ी व स्कूल के बच्चों को कृमि मुक्ति के लिए एल्वेण्डाजोल की गोली खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह गोली साल में दो बार अगस्त व फरवरी माह में खिलाई जाती है। स्वास्थ्य समिति की बैठक में पूर्व बैठक में लिए गये निर्णयों के अनुपालन पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के तहत आशाओं के नियमित भुगतान, प्रसव के उपरान्त भुगतान को लम्बित न रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सीएचसी पर सिजेरियन प्रसव की सुविधा उपलब्ध है, ऐसे में सिजेरियन प्रसव को रेफर न कराते हुए स्थानीय स्तर पर ही प्रसव कराया जाए। 
बैठक में सीडीओ आकांक्षा राना, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी, डीएमओ डा0 राहेल कुलश्रेष्ठ, समेत सभी डिप्टी सीएमओ, सीएमएस, एमओआईसी, जेएनएमसी, डीडीयू, मलखान सिंह चिकित्सालय सहित तहसील व ब्लॉक स्तरीय पेरामेडिकल कार्मिक उपस्थित रहे।