स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर आईआईएमटी कॉलेज के शिक्षक शिक्षा विभाग में डा कृष्णा गुप्ता मेमोरियल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

News360Now | राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी | 398

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती दिवस पर आईआईएमटी अलीगढ़ के शिक्षक शिक्षा विभाग में  डॉ (श्रीमती) कृष्णा  गुप्ता मेमोरियल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती दिवस पर आईआईएमटी अलीगढ़ के शिक्षक शिक्षा विभाग में  डॉ (श्रीमती) कृष्णा  गुप्ता मेमोरियल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l
इस अवसर पर मुख्य अथिति डा गिर्राज किशोर (सेवानिवृत्त प्रोफेसर) ने हम शिक्षक क्यों बने विषय पर अपने विचार व्यक्त किए एवं शिक्षक की समाज में भूमिका विषय पर भी प्रकाश डाला l
साथ ही "मैं शिक्षक क्यों बनना चाहती हूं" विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का संचालन डा मधु चाहर और श्रष्टि सिंह द्वारा  किया गया l
निर्णायक मंडल में  डा शरवत उस्मानी, डा अजिता सिंह, डा सुनील चौहान एवं भीष्मव्रत यादव रहे l इसमें शिक्षक शिक्षा विभाग के छात्र - छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया l जिसमे प्रथम स्थान नूतन कुमारी, द्वितीय स्थान अनमोल गौतम, तृतीय स्थान उमा कुमारी ने प्राप्त किया,  टीना एवं सिमरन को सांत्वना पुरस्कार दिया गया l इस अवसर पर विभागाध्यक्षा डा अंजू सक्सैना, डा सुमन लता गौतम, रिचा सिंह, कृष्ण कुमार गिरि, सचिन शर्मा, डा अनूपम राघव, सुप्राची शर्मा, मीनाक्षी सारस्वत, सर्वेश एवं  छात्र - छात्राएं आदि मौजूद रहे l