शिक्षक उत्कृष्ट समाज की स्थापना कर देश के भविष्य की नींव रखने का करते हैं कार्य -चैत्रा वी., मण्डलायुक्त अलीगढ़

Dr. Bhishm Vrat Yadav | अलीगढ़ | 45

मण्डलायुक्त ने शिक्षक दिवस पर अपनी कुर्सी पर बैठाकर उत्कृष्ट शिक्षकों को अंगवस्त्र, मॉ सरस्वती की प्रतिमा व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित

डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस के अवसर पर आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ चैत्रा वी. की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में शिक्षक दिवस पर मण्डल के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। उसके बाद माँ शारदे एवं डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त ने नई पहल करते हुए शिक्षा का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिकारी जेडी माध्यमिक शिक्षा, एडी बेसिक शिक्षा और चारों जिलों के डीआईओएस, बीएसए का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मण्डलायुक्त ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक सदैव से ही समाज में सम्माननीय रहे हैं। शिक्षक की गोद में प्रलय और निर्माण दोनों ही खेलते हैं। व्यक्तित्व एवं चरित्र निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। एक शिक्षक अपने विद्यार्थियों के माध्यम से उत्कृष्ट समाज की स्थापना कर देश के भविष्य की नींव रखने का कार्य करता है। 
मण्डलायुक्त ने जिला अलीगढ़ बेसिक शिक्षा विभाग से शिक्षक सुबोध कुमार एवं वर्षा श्रीवास्तव, एटा से रितेश उपाध्याय एवं साक्षी वशिष्ठ, हाथरस से रोहिताश कुमार ज्यूरैल एवं रतनेश और कासगंज से गरिमा प्रचण्डिया एवं रविकांत मिश्र को सम्मानित किया। इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा से अलीगढ़ के डॉ0 विपिन कुमार, प्रियंका वर्मा, एटा की डॉ0 शिवानी यादव, ब्रजेश कुमार, हाथरस से प्रमोद कुमार पाराशर, साधना यादव, कासगंज से अनुभव पाठक, समीक्षा सिंह को उनके शासकीय सेवाकाल में शिक्षा जगत में नवाचार एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। 

इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन अरूण कुमार, अपर आयुक्त भगवान शरण, वी0के0 सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त मंशाराम यादव, संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा मनोज गिरि, ऐडी बेसिक के0एस0 वर्मा, चारों जिलों के डीआइओएस एव बीएसए, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।