मंत्री ए.के. शर्मा ने अलीगढ़ के सर्किट हाउस परिसर में "एक पेड़ मां के नाम" पर बरगद के पौधे का रोपण कर अधिक से अधिक पौधे रोपने का दिया संदेश
उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने जनपद अलीगढ़ में अपने प्रवास के दौरान स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में लोगों को अपने नगरों को स्वच्छ, सुंदर सुरम्य बनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सफाई मित्रों को सफाई कार्यो को पूर्ण मनोयोग से करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। मंत्री जी सफाई मित्रों के बीच जाकर उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने अलीगढ़ के सर्किट हाउस परिसर में प्रातः काल "एक पेड़ मां के नाम" पर बरगद के पौधे का रोपण कर अधिक से अधिक पौधे रोपने का संदेश दिया और कहा कि स्वच्छ, स्वस्थ व सुंदर भविष्य के लिए हम सभी एक पेड़ अवश्य लगाए और मोदी जी के संकल्प को पूरा करें।
नगर विकास मंत्री ने कहा कि आम जनमानस के स्वभाव व संस्कार में स्वच्छता के प्रति धारणा और सजगता लाने के लिए "स्वच्छता ही सेवा-2024" अभियान के अन्तर्गत वृहद स्तर पर नगर निगमों व निकायों में जन जागरुकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्मदिन 02 अक्टूबर तक चलने वाले इस विशेष अभियान में मैं स्वयं अपने सफाई मित्रों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर सफाई कर लोगों को प्रेरित करने का कार्य कर रहा हूं। उन्होंने प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधिगण व जनता-जनार्दन से अनुरोध किया है कि सफाई के इस महाभियान में स्वयं जुड़े और लोगों को प्रेरित भी करें।
Related Items
Rinku Singh Priya Saroj News: शादी से पहले रिंकू ने प्रिया सरोज की पसंद पर खर्च किए पांच करोड़! इस शहर में लिया आलीशान बंगला
Aligarh DM-Commissioner transfer: संजीव रंजन नए डीएम, संगीता सिंह होंगी नई कमिश्नर
’'साइबर सुरक्षित भारत’’ के तहत कार्यालयों, विद्यालयों एवं जन सेवा केन्द्रों पर पर आयोजित किए जाएंगे साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम