05 अक्टूबर को खैर सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन शिकायतों का कराएंगे निस्तारण: डीएम विशाख अय्यर

Dr. Bhishm Vrat Yadav | अलीगढ़ | 62

05 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से खैर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा, शैक्षणिक सत्र 2024-25 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्कप्रतिपूर्ति हेतु 20 नवम्बर तक करें आवेदन

 जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में माह के प्रथम शनिवार 05 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से तहसील सभागार खैर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है रोस्टर के अनुसार सीडीओ कोल में, एडीएम प्रशासन तहसील गभाना में जनशिकायतों का निस्तारण कराएंगे। 

पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राएं दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत 20 नवम्बर तक करें आवेदन

 जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्कप्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 छोड़कर) योजनान्तर्गत छात्र-छात्राएं 20 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। 
उन्होंने बताया कि जिले के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत अन्य पिछड़ा वर्ग जाति के छात्र-छात्राओं को संशोधित समय सारणी के अनुसार छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन के लिए 20 नवम्बर तक एवं विद्यालय द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय एफिलिएटिंग एजेंसी, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस के सत्यापन किए जाने की अंतिम तिथि 11 नवम्बर निर्धारित है। उन्होंने बताया कि योजना के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश एवं समय सारणी वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर उपलब्ध है और अन्य जानकारी के लिए विकास भवन स्थित कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है